उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अजीत डोभाल के बेटे शौर्य पहुंचे हल्द्वानी, चुनाव लड़ने की अटकलें हुईं तेज

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल आज हल्द्वानी स्थित संघ कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने संघ प्रचारकों से मुलाकात की.

By

Published : Oct 3, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 2:54 PM IST

etv bharat
एनएसए अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल पहुंचे हल्द्वानी

हल्द्वानी:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल हल्द्वानी संघ कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संघ प्रचारकों से मुलाकात की. शौर्य डोभाल उत्तराखंड की राजनीति में एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. संघ कार्यालय में उनका आना साफ संकेत दे रहा हैं कि वे आने वाले समय में राजनीति में आ सकते हैं. हालांकि शौर्य डोभाल ने चुनाव लड़ने की अटकलों से इनकार करते हुए कहा कि न ही अभी चुनाव है और न ही वह चुनाव लड़ रहे हैं.

हल्द्वानी पहुंचे शौर्य डोभाल.

कौन हैं शौर्य डोभाल

शौर्य डोभाल एनएसए अजित डोभाल के बेटे हैं. मूलत: पौड़ी गढ़वाल निवासी शौर्य लंदन और शिकागो से कंबाइन एमबीए डिग्री होल्डर हैं और उन्होंने लंबे समय तक बैंकिंग-इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम किया है.

पढ़ें-डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, विभिन्न स्थानों पर चलाया जागरूकता अभियान

हालांकि वर्ष 2014-15 में शौर्य तब चर्चाओं में आए थे, जब पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उन्होंने विदेशी निवेशकों से मुलाकात में बड़ी भूमिका निभाई थी.

Last Updated : Oct 3, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details