उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम से मुरादाबाद दिल्ली जाने वाले यात्री दें ध्यान, शताब्दी का समय बदला, ये ट्रेन निरस्त

कुमाऊं मंडल के काठगोदाम से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें. दिल्ली के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो टाइम टेबल देखकर घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकलें. वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 27, 2022, 11:42 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के काठगोदाम (Haldwani Kathgodam Railway Station) से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें. दिल्ली के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. इसके अलावा मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर को दो दिन के लिए निरस्त कर दिया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल (North Eastern Railway Izzatnagar Division) के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रुद्रपुर स्टेशन में एनआई का कार्य होना है. इसके चलते लालकुआं से चलने वाली लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर (ट्रेन संख्या 05331/05332) 29 और 30 अगस्त को जनता को सेवा नहीं देगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12039) भी 29 और 30 अगस्त को निर्धारित समय 3:10 के बजाय दो घंटे देरी से चलेगी.
पढ़ें-डेंगू ने मैदान ही नहीं पहाड़ों पर भी पसारे पैर, एक हफ्ते में बढ़े दोगुने से भी ज्यादा मरीज

यानी इन दो तिथियों पर यह ट्रेन शाम को 5:10 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी. बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कुमाऊं से चलने वाली हाईटेक ट्रेन है. कुमाऊं भर के लोग इस ट्रेन पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. अगर आप यात्रा कर रहे हों तो टाइम टेबल देखकर घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details