हल्द्वानी: समाजवादी पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल हल्द्वानी पहुंचे. सपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. जिसके बाद शंभू पोखरियाल मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि है. उन्होंने कहा जो लोग संगठन में काम करने में विश्वास करते हैं उनको आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. इसके लिए उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी.
सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे शंभू पोखरियाल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - Shambhu Pokhriyal reached Haldwani
उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शंभू पोखरियाल पहली बार हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
![सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे शंभू पोखरियाल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16697522-thumbnail-3x2-fg.jpg)
उन्होंने कहा कोई भी कार्यकर्ता जो जिले का हो महानगर का हो या प्रदेश का हो वह 10 से 20 सक्रिय लोगों को पार्टी और संगठन में जोड़ेगा. जसपुर में हुए हत्याकांड को लेकर भी समाजवादी पार्टी में प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा वह पीड़ित परिवार के परिजनों से भी मिले हैं. वह इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले में सीबीआई की जांच नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी.
पढे़ं-लक्सर में पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, एक गुंडे को लगी गोली
समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल ने हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. उन्होंने पार्टी के हित के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर के काम करने को कहा. पोखरियाल ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा आगे आने वाले चुनाव में मजबूत तरीके से दावेदारी की जाएगी.