उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, बढ़ी ठंड - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी में सुबह के समय कोहरे की धुंध है. जिससे विसिबिलिटी बहुत कम हो गई है. आसपास के क्षेत्रों में सुबह के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है.

haldwani
हल्द्वानी में छाया कोहरा

By

Published : Jan 25, 2021, 10:04 AM IST

हल्द्वानी:बीती देर रात हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण विसिबिलिटी बहुत कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. वहीं, शीतलहर के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. मौसम शुष्क रहने से तापमान में एक बार फिर गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

हल्द्वानी में सुबह के समय कोहरे की धुंध है. जिससे विसिबिलिटी बहुत कम हो गई है. आसपास के क्षेत्रों में सुबह के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे की वजह से हल्द्वानी-दिल्ली और बरेली मार्ग पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.ठंड बढ़ने से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, संशोधन के बाद प्रदेश में होगी लागू

वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details