उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यौन उत्पीड़न मामला: विधायक महेश नेगी ने कहा सच जल्द आएगा सामने - द्वाराहाट यौन उत्पीड़न मामला

यौन उत्पीड़न मामले में घिरे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने कहा कि सच जल्द सामने आएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

यौन उत्पीड़न मामला
विधायक महेश नेगी ने कहा सच जल्द आएगा सामने

By

Published : Sep 24, 2020, 12:48 PM IST

नैनीताल:द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विधायक ने सफाई पेश की है. आरोपी विधायक ने कहा कि मामले में जल्द सबके सामने सच आएगा. गौरतलब है कि द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसको लेकर राज्य की राजनीति काफी गर्म है. विपक्षी पार्टी मामले को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर है. वहीं, बीजेपी भी महेश नेगी को लेकर बैकफुट पर है.

विधायक महेश नेगी ने कहा सच जल्द आएगा सामने

विधायक महेश नेगी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने की नीयत से इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. अब तक जितने बार भी उनको जांच और पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उन्होंने हमेशा सहयोग किया है, लेकिन आरोप लगाने वाले गायब हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1,175

वहीं, महेश नेगी का कहना है कि महिला द्वारा मामला कोर्ट तक ले जाया गया है. अब मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जरूरत पड़ी तो वह खुद हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details