नैनीताल: कोटाबाग के दूरस्थ गांवों में उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुआयामी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत महिलाओं के समूह को सिलाई मशीन व कपड़ा दिया जा रहा है. साथ ही महिलाओं को गांव में ही प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
महिलाओं ने बताया कि गांव में लगभग 50 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुल रहे हैं.