रामनगर:क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचना पर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की टीम ने प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही के नेतृत्व में कठियापुल गेट पर छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान उनके द्वारा 14 वाहनों में अनियमितता पाई गई. इन वाहनों की उपखनिज की निकासी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है.
वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि कठियापुल उपखनिज निकासी गेट से लगातार उपखनिज चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी. जिसको देखते हुए टीम ने उनके नेतृत्व छापेमारी की कार्रवाई की.