हल्द्वानी: परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को भी ऑनलाइन (18 services of transport department online) कर दिया गया है. इसके बाद अब आम लोग घर बैठकर ही अपने लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं. लाइसेंस बनाने से लेकर आरसी रिन्यू कराना भी इससे आसान हो गया है. इसके बाद अब लोगों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. घर बैठै ही परिवहन विभाग से संबंधित कार्य को आसानी से कर सकेंगे. इससे लोगों को एजेंट के चक्कर से भी मुक्ति मिलेगी.
आरटीओ संदीप सैनी ने बताया परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे आमजन को काफी मदद मिल सकेगी. उन्होंने बताया ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी दूसरे को डॉक्यूमेंट नहीं देने होंगे. आपको सिर्फ parivahan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट को वेरीफाई करना होगा. इसके बाद आप घर बैठे ही अट्ठारह सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
पढे़ं-भर्ती घोटालों पर त्रिवेंद्र का यूटर्न, अब STF की जांच पर जताया भरोसा