हल्द्वानी:पहाड़ों में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी और नाले उफान पर हैं. कुमाऊं मंडल में 124 जगहों पर सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं. सड़कों को खोलने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस लगातार काम कर रही है लेकिन लगातार होने बारिश राहत कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है. सबसे ज्यादा नैनीताल जनपद में 62 सड़कें बंद हैं, जिसमें आंतरिक और राज्य मार्ग शामिल हैं.
कुमाऊं डिप्टी कमिश्नर जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 124 सड़के बंद हैं, जिसमें 7 बॉर्डर मार्ग, 12 राज्य मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं. इसके अलावा 98 आंतरिक और ग्रामीण मार्ग है, जो पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. इन सड़कों को खोलने का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते काम में बाधा उत्पन्न हो रही है.
नैनीताल जनपद में 62 सड़कें बंद हैं, जबकि अल्मोड़ा में 13, पिथौरागढ़ में 24, बागेश्वर में एक और चंपावत में 24 सड़क बंद है, जिसमें आंतरिक और राज्य मार्ग के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है. पीडब्ल्यूडी को अधिक से अधिक जेसीबी मशीनों के माध्यम से सड़क खोलने की निर्देश दिए गए हैं.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के मुताबिक कुमाऊं मंडल में ज्यादातर हाईवे खुले हुए हैं. आदि कैलाश यात्रा के कुछ यात्रियों को पिथौरागढ़ में अलग-अलग सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. कुमाऊं मंडल के सभी जिला अधिकारियों को बारिश से प्रभावित इलाकों में बिजली और पेयजल आपूर्ति सामान्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं.