हल्द्वानी:कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अपहरण 7 वर्षीय बच्ची को 2 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया है. एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक पटेल चौक के पास से 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के गुम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चेकिंग अभियान चलाकर बच्ची को राजपुरा क्षेत्र से ढूंढ निकाला. अब आगे जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ऑटो वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
हल्द्वानी में अपहरण 7 साल की बच्ची सकुशल बरामद, पुलिस हिरासत में शख्स - अपहरण बच्ची बरामद
हल्द्वानी में अपहरण बच्ची को 2 घंटे बाद ही सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने एक ऑटो वाले को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा जारी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है. एक सात साल की बच्ची के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस की माने तो कालाढूंगी चौराहे के पास से एक ऑटो वाला बच्ची को ले जाता हुआ दिखाई दिया है. जिसके बाद से ही पुलिस संदिग्ध ऑटो चालक की तलाश कर रही थी.
बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजन राजपुरा क्षेत्र में रहते हैं और कालूशाही मंदिर के पास भिक्षावृत्ति का काम करते हैं. बच्ची अपने माता पिता के साथ आई थी. इस घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई थी. साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया.