उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, मिली 7 साल की सजा - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को सात साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 15 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.

rape-accused arrested
दुष्कर्म का आरोपी

By

Published : Feb 17, 2021, 7:58 AM IST

हल्द्वानीःशादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को सात साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 15 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. ये फैसला हल्द्वानी के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत ने सुनाया. दोषी पंजाब के पटियाला का रहने वाला है.

शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि हल्द्वानी के राजेंद्र नगर की रहने वाली 24 वर्षीय युवती साल 2015 में नौकरी की तलाश में हरिद्वार गई थी. वहां वह नौकरी कर रही थी. उधर, हल्द्वानी में उसका एक दोस्त रुड़की में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. उसका रूममेट पटियाला निवासी पीयूष गौड़ था, जो रुड़की में पॉलिटेक्निक कर रहा था.

अपने रूममेट के जरिए पीयूष ने उस युवती से मुलाकात की. कुछ दिनों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. इसके बाद पीयूष ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं पीयूष गौड़ युवती के साथ भी रहने लगा था. जब युवती ने पीयूष से शादी की बात की तो वह मुकर गया.

इसके बाद युवती ने 17 अप्रैल 2018 को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद पीयूष को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:चिन्यालीसौड़ में आपदा प्रभावित 12 परिवारों को किया जाएगा विस्थापित

शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि पूरा मामला हल्द्वानी के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में चल रहा था. जिसमें 8 गवाह पेश किए गए. कोर्ट ने पीयूष गौड़ को दुष्कर्म का दोषी पाते हुए धारा 376 के तहत 7 साल कारावास की सजा और 15000 का अर्थदंड लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details