हल्द्वानी:मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक 14 साल के नाबालिग द्वारा सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस पर नाबालिग बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है साथ ही पुलिस ने 14 साल के आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उससे बाल संरक्षण गृह भेज दिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूला कर लिया है.
मंडी क्षेत्र का रहने वाला 14 साल का किशोर कक्षा 9वीं का छात्र है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने पड़ोस की रहने वाली सात साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची रोते हुए जब घर पहुंची तो परिजनों को पूरा माजरा समझते देर नहीं लगी.