उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में सात साल के मासूम को बस ने कुचला, परिजनों ने नेशनल हाईवे को किया जाम

उत्तराखंड के रामनगर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सात साल के बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस ने बच्चे को कुचल दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने गुस्से में नेशनल हाईवे भी जाम किया.

रामनगर
रामनगर

By

Published : Apr 6, 2023, 5:20 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में आज गुरुवार 6 अप्रैल को मासूम बच्चा सड़क हादसे का शिकार हो गया. बच्चे के मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम किया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व परिजनों को किसी तरह समझाकर शांत कराया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और यातायात सुचारू हो पाया.

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ. रामनगर कोवताली क्षेत्र के सुंदरखाल क्षेत्र में नेशनल हाईवे 309 पर मासूम तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया. इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुंदर खाल निवासी गणेश सिंह का सात वर्षीय पुत्र पीयूष ग्राम ढिकुली स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है. गुरुवार दोपहर को वो बस में सवार होकर घर की ओर आ रहा था. इसी बीच जैसे ही वो बस के उतरकर अपने घर की तरफ जाने लगा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया.
पढ़ें-देहरादून की महिला ने सिपाही और उसके दोस्त पर लगाया रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज

परिजन बच्चे को लेकर रामनगर में सरकारी हॉस्पिटल में भी गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने बस चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए नेशनल हाईवे को जाम किया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और परिजनों का समझाया साथ ही बस ड्राइवर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए और उन्होंने जाम को खोला.

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बस और उसके ड्राइवर के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details