नैनीताल: जिले में लकड़ी तस्कर और खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौंंफ नहीं है. दरअसल ज्वाला वन बीट क्षेत्र में तस्करों के घर से लिप्टिस की लकड़ी बरामद की गई है. तो वहीं, दूसरे मामले में खटीमा वन रेंज में बहने वाली हुड्डी नदी से अवैध अवैध खनन करने का मामला सामने आया है.
वन कर्मियों पर हो चुके हैं कई हमले:रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के ज्वाला वन बीट क्षेत्र में वन विकास निगम द्वारा लॉट से लिप्टिस की लकड़ी का कटान कार्य किया जा रहा है और तस्करों द्वारा वन निगम की लॉट से लंबे समय से यह लकड़ी चोरी करने का काम किया जा रहा था. पूर्व में तस्करों द्वारा वन कर्मियों पर कई बार हमला भी किया गया, जिसको लेकर विभाग द्वारा तस्करों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. लगातार हो रही लकड़ी चोरी को गंभीरता से लेते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा एक बड़ा अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में चोरी की गई लकड़ी को तस्करों के घर से बरामद करने की कार्रवाई की गई है.
लिप्टिस की लकड़ी से भरी सात ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद:डीएफओ प्रकाशचंद्र आर्य ने बताया कि वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ज्वाला वन और गुलजारपुर क्षेत्र में तस्करों के घर से लिप्टिस की लकड़ी से भरी सात ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सात लकड़ी तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुछ लकड़ी तस्करों के खिलाफ पूर्व में वन विभाग और पुलिस में भी कई मामले दर्ज हैं. ऐसे अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने के लिए पुलिस से पत्राचार किया जाएगा.