उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तराई पश्चिमी वन प्रभाग में बढ़ा बाघों का कुनबा, संख्या में हुई बढ़ोत्तरी - बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तराई पश्चिमी वन प्रभाग में सात बाघों की बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2018 की गणना में 39 बाघ मिले हैं.

ramnagar news
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

By

Published : Aug 20, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 3:47 PM IST

रामनगरःतराई पश्चिमी वन प्रभाग में भी बाघों का कुनबा बढ़ा है. साल 2018 की गणना में यहां 7 बाघ ज्यादा पाए गए हैं. ऐसे में खनन के लिए पहचाने जाने वाले तराई पश्चिमी वन प्रभाग वाले को बाघों के लिए भी जाना जाएगा.

तराई पश्चिमी वन प्रभाग में बाघों का बढ़ा कुनबा.

खनन के लिए जाने जाने वाले तराई पश्चिमी वन प्रभाग अब बाघों के लिए भी जाना जाएगा. वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि साल 2016 की गणना में तराई पश्चिमी में कुल 32 बाघ देखे गए थे, वहीं, दो दिन पहले 2018 की गणना के नतीजों में तराई पश्चिमी में 39 बाघ देखे गए हैं. पिछले गणना के आधार पर यहां 7 बाघ ज्यादा पाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी और रामनगर में बनेंगे गुलदार रेस्क्यू सेंटर, धनराशि अवमुक्त

ऐसे में वन विभाग तराई पश्चिमी के सामने बाघों को बचाने और मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने की चुनौती है. वहीं, हिमांशु बागड़ी की मानें तो बाघों की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी की गश्त भी की जा रही है. ऐसे में वन विभाग के लिए इंसान के साथ इनके टकराव को रोकने के साथ ही इन्हें बचाए रखना भी बड़ी चुनौती होगी.

Last Updated : Aug 20, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details