हल्द्वानी:कोरोना संकट के बीच रक्षाबंधन के मौके पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने कुमाऊं मंडल में 87 बसों का संचालन किया. वहीं परिवहन निगम ने करीब 7000 यात्रियों को यात्रा कराई. जिसके तहत 6 लाख 58 हजार के राजस्व की प्राप्ति भी हुई है.
क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह का कहना है कि रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन निगम ने कुमाऊं मंडल के अलग-अलग रोडवेज डिपो से जहां बहनों को 87 बसों के माध्यम से निशुल्क यात्रा कराई गई. जबकि, रक्षाबंधन के दिन करीब 7000 यात्रियों ने यात्रा की. इस दौरान 16881 किलोमीटर बसों का संचालन भी किया गया. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल से संचालित होने वाली बसों के माध्यम से रक्षाबंधन के मौके पर 6 लाख 58 हजार की राजस्व की भी प्राप्ति हुई है.