हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के सिर मुंडवाने और उनके वीडियो वायरल होने के मामले में कॉलेज, एंटी रैगिंग कमेटी और प्रशासन की जांच में रैगिंग किये जाने का मामला पाया गया है. पूरा मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद एमबीबीएस के सेकेंड इयर के छात्रों पर ₹5000 जुर्माना लगाया गया है, जिसे बुधवार 30 मार्च तक जमा करने के निर्देश दिए गये हैं.
इसके साथ ही हाई कोर्ट के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कॉलेज की व्यवस्था कर दी गई है. एंटी रैगिंग कमिटी और प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के साथ बैठक ली गई, जिसमें हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए पूरे मामले में सीनियर छात्रों को रैगिंग से जोड़कर देखा गया है. जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही छात्रों को हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह की चीजें न दोहराई जाएं.