उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV - ragging case in haldwani medical college

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग प्रकरण में एंटी रैगिंग कमेटी ने सीनियर छात्रों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. पूरा मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद एमबीबीएस के सेकेंड इयर के छात्रों पर ₹5000 जुर्माना लगाया गया है, जिसे बुधवार 30 मार्च तक जमा करने के निर्देश दिए हैं.

haldwani medical college
haldwani medical college

By

Published : Mar 28, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 2:41 PM IST

हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के सिर मुंडवाने और उनके वीडियो वायरल होने के मामले में कॉलेज, एंटी रैगिंग कमेटी और प्रशासन की जांच में रैगिंग किये जाने का मामला पाया गया है. पूरा मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद एमबीबीएस के सेकेंड इयर के छात्रों पर ₹5000 जुर्माना लगाया गया है, जिसे बुधवार 30 मार्च तक जमा करने के निर्देश दिए गये हैं.

इसके साथ ही हाई कोर्ट के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कॉलेज की व्यवस्था कर दी गई है. एंटी रैगिंग कमिटी और प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के साथ बैठक ली गई, जिसमें हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए पूरे मामले में सीनियर छात्रों को रैगिंग से जोड़कर देखा गया है. जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही छात्रों को हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह की चीजें न दोहराई जाएं.

छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला.

उन्होंने कहा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों के हॉस्टल के साथ-साथ परिसर में भी सीसीटीवी व्यवस्था ठीक करने के साथ नए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके.

पढ़ें:हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से हड़कंप, सिर मुंडवाए छात्रों की कथित परेड का Video Viral

बीते दिनों हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों के सिर मुंडवाकर उनके पीछे हाथ कर परिसर में परेड कराने का वीडियो वायरल हुआ था. पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी, मामला रैगिंग से जोड़कर देखा गया, जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सीनियर छात्रों के ऊपर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

Last Updated : Mar 28, 2022, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details