रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक को विलेज वॉलंटियर प्रोटेक्शन फोर्स में चयनित हुए अभ्यर्थियों ने जल्द ट्रेनिंग कराने को लेकर निदेशक का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.
विलेज वॉलंटियर प्रोटेक्शन फोर्स में चयनित अभ्यर्थियों ने कॉर्बेट के निदेशक का घेराव किया. वहीं, प्रोटक्शन फोर्स के चयनित हुए अभ्यर्थी कपिल नेगी ने कहा कि 7 माह पूर्व गर्जिया भवन व ढेला विश्राम भवन में हमारा साक्षात्कार दिया गया था, जिसमें साक्षात्कार के जरिए हमारा विलेज वॉलंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के लिए चयन किया गया था. लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक विभाग द्वारा हमें ट्रेनिंग नहीं दी गई है.
उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक से कहा कि जल्द से जल्द विलेज वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स की ट्रेनिंग शुरू करवाएं. साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग शुरू न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.