उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टैक्स नहीं जमा करने वालों पर सख्ती, जब्त वाहनों को नीलाम करेगा परिवहन विभाग - टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की नीलामी

परिवहन विभाग नैनीताल जिले के करीब 80 वाहनों को जल्द नीलाम करने जा रहा है. इन वाहनों के टैक्स नहीं जमा थे.

haldwani news
वाहनों की नीलामी

By

Published : Jan 11, 2020, 9:56 AM IST

हल्द्वानीः परिवहन विभाग बकाया टैक्स नहीं जमा करने वाले जब्त वाहनों की जल्द नीलामी करने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने सभी वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया है. विभाग ने करीब 80 वाहनों को टैक्स नहीं जमा करने पर जब्त किया है. विभाग अब इन वाहनों की नीलामी कर बकाया टैक्स की भरपाई करेगा.

जब्त वाहनों की नीलामी में जुटा परिवहन विभाग.

बता दें कि परिवहन विभाग ने टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें विभाग ने टैक्स चोरी करने वाले कई वाहनों को जब्त किया था. विभाग ने इन सभी वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने के लिए आदेश दिए थे, लेकिन वाहन स्वामियों ने टैक्स की भरपाई नहीं की. जिसके बाद अब परिवहन विभाग नैनीताल जिले के करीब 80 वाहनों को जल्द नीलाम करने जा रहा है. जो परिवहन विभाग कार्यालय और जिले के अलग-अलग थानों में खड़े हैं.

ये भी पढ़ेंःदून पुलिस का सटोरियों पर शिकंजा, सट्टा लगा रहा पूर्व सैनिक गिरफ्तार

एआरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि जब्त वाहन स्वामी सरकार को टैक्स नहीं जमा कर रहे थे. नोटिस जारी करने के बाद भी वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों का टैक्स जमा नहीं किया. जिसके बाद विभाग अब इन सभी वाहनों की नीलामी करने जा रहा है. नीलामी के माध्यम से इन वाहनों का बकाया टैक्स को जमा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details