हल्द्वानीः परिवहन विभाग बकाया टैक्स नहीं जमा करने वाले जब्त वाहनों की जल्द नीलामी करने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने सभी वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया है. विभाग ने करीब 80 वाहनों को टैक्स नहीं जमा करने पर जब्त किया है. विभाग अब इन वाहनों की नीलामी कर बकाया टैक्स की भरपाई करेगा.
बता दें कि परिवहन विभाग ने टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें विभाग ने टैक्स चोरी करने वाले कई वाहनों को जब्त किया था. विभाग ने इन सभी वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने के लिए आदेश दिए थे, लेकिन वाहन स्वामियों ने टैक्स की भरपाई नहीं की. जिसके बाद अब परिवहन विभाग नैनीताल जिले के करीब 80 वाहनों को जल्द नीलाम करने जा रहा है. जो परिवहन विभाग कार्यालय और जिले के अलग-अलग थानों में खड़े हैं.