उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेती किसानी करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर, 50% सब्सिडी पर मिल रहा उच्च क्वालिटी का बीज - haldwani latest news

किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड कृषि विभाग किसानों को 50% सब्सिडी बीज दे रहा है. योजना कुमाऊं के छह जिलों में चलाई जा रहा रही है. जिसका लाभ किसान ले सकते हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 8:50 AM IST

Updated : May 26, 2023, 9:30 AM IST

किसानों को सब्सिडी पर मिलेगा बीज

हल्द्वानी:किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसके तहत उत्तराखंड के किसान इसका लाभ भी ले रहे हैं. इसी के तहत उत्तराखंड कृषि विभाग खरीफ फसल 2023-24 के लिए किसानों के लिए बीज आवंटित किया है. जहां किसान 50% की सब्सिडी पर उच्च क्वालिटी के प्रमाणित बीज खरीद सकेंगे.

योजना के तहत किसानों को धान,मंडुवा, सावा, सोयाबीन,गहत,दलहन,तिलहन के बीज ले सकेंगे. संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कुमाऊं मंडल पीके सिंह ने बताया कि किसानों को बेहतर क्वालिटी के बीज उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार द्वारा किसानों के लिए सब्सिडी के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल के किसानों के लिए धान के अलावा मंडुवा, दलहन और तिलहन फसल के लिए 50% की दर से बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार ने इस बार कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के लिए 3227 कुंतल बीज आवंटित किया है जो किसानों को वितरण किए जा रहे हैं. इस योजना के लाभ लेने के लिए किसानों अपने नजदीकी कृषि विभाग के अधिकारी से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकेंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड में कम समय में मालामाल होंगे किसान, रेशम कीट पालन को दिया जा रहा बढ़ावा

उन्होंने कहा कि इस बार सरकार द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसके तहत इस बार मंडुवा के खेती के लिए कुमाऊं मंडल के किसानों लिए 1070 कुंतल बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जबकि 228 कुंतल धान, 68 कुंतल सावा, 379 कुंतल सोयाबीन, 9 कुंतल मूंग, 168 कुंतल के साथ अन्य फसलों के 3227 कुंतल बीज का किया गया है. उन्होंने बताया कि योजना का अधिक से अधिक किसान लाभ उठा सके कृषि विभाग द्वारा नजदीकी केंद्र पर बीज भेजे जा चुके हैं. जहां किसानों को बीज वितरण का कार्य शुरू हो गया है. कहा कि किसानों को सब्सिडी के माध्यम से दिए जाने वाले कीटनाशक और रसायन को भी दिए जाने की व्यवस्था की गई है और जल्द इसकी भी शुरुआत कर दी जाएगी.

Last Updated : May 26, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details