हल्द्वानीः तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में देर रात वन तस्करों और वन कर्मियों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक वनकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक वन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.
घटना बीती देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास की है. वन विभाग को सूचना मिली कि बरहैनी रेंज के जंगल में एक तस्कर बेशकीमती लकड़ी का कटान कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने जब घेराबंदी की तो मौका पाते ही वन तस्करों ने वन कर्मियों पर फायर झोंक दिया.
जिससे वन कर्मचारी बहादुर सिंह चौहान के पेट में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद पहुंचे वन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने वन तस्करों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर बनकर में भागने में कामयाब हो गए.
वही, घटना के बाद वन विभाग ने की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. जिसके पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस और वन विभाग की टीम तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. फिलहाल, घटना को अंजाम देकर वन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.