उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरहैनी रेंज में वन तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, फायरिंग में एक की मौत, एक घायल - हल्द्वानीः न्यूज

बरहैनी रेंज में देर रात वन तस्कर और वन कर्मियों का आमना-सामना हुआ. इसमें एक वन कर्मी की वन तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस और वन विभाग आरोपी तस्करों की धर पकड़ में जुटे हैं.

फायरिंग में वनकर्मी की मौत

By

Published : Jun 22, 2019, 2:24 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 3:10 PM IST

हल्द्वानीः तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में देर रात वन तस्करों और वन कर्मियों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक वनकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक वन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.

वन तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़.

घटना बीती देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास की है. वन विभाग को सूचना मिली कि बरहैनी रेंज के जंगल में एक तस्कर बेशकीमती लकड़ी का कटान कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने जब घेराबंदी की तो मौका पाते ही वन तस्करों ने वन कर्मियों पर फायर झोंक दिया.

जिससे वन कर्मचारी बहादुर सिंह चौहान के पेट में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद पहुंचे वन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने वन तस्करों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर बनकर में भागने में कामयाब हो गए.

वही, घटना के बाद वन विभाग ने की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. जिसके पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस और वन विभाग की टीम तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. फिलहाल, घटना को अंजाम देकर वन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी आरके सिंह का कहना है कि काफी दिनों से इन वन तस्करों द्वारा बेशकीमती पेड़ काटने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद देर रात वन कर्मियों ने उनको पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी. बताया जा रहा है कि इस घटना में उधम सिंह नगर जिले का एक नामी वन तस्कर शामिल है जो पूर्व में कई घटनाओं का अंजाम दे चुका है.

यह भी पढ़ेंः DM दीपक रावत ने किया असलहे की दुकान का निरीक्षण, दुकानदार को लगाई जमकर फटकार

फिलहाल, पुलिस और वन कर्मी आरोपी तस्करों की धर पकड़ में जुटी हुई है. घायल वन कर्मी का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा है जबकि मृतक बहादुर सिंह चौहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग में इन दिनों वन तस्करों द्वारा लगातार वनों का दोहन किया जा रहा है. पूर्व में भी वन तस्करों और वन कर्मियों के बीच गोलीबारी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

Last Updated : Jun 22, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details