उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मोहर्रम पर्व पर सुरक्षा का कड़ा प्रबंध, लगाई गई अतिरिक्त फोर्स - ताजिए के जुलूस

जिले में मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. इसके साथ ही सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है साथ ही अतिरिक्त पीएससी की भी व्यवस्था की गई है.

मोहर्रम पर सुरक्षा हुई दुरुस्त.

By

Published : Sep 10, 2019, 10:16 AM IST

हल्द्वानी:मोहर्रम के पर्व पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पीएससी की भी व्यवस्था की गई है. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि मातमी पर्व मोहर्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी थाना चौकी इंचार्जों को निर्देशित किया जा चुका है. हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर में आयोजित ताजिए जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मोहर्रम पर सुरक्षा हुई दुरुस्त.

यह भी पढ़ें:कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा तो दिए, पर भाजपाइयों को नहीं पता क्या है ये, अब दिया जाएगा ज्ञान

एसएसपी ने बताया कि ताजिए के जुलूस को लेकर मुस्लिम संगठनों से वार्ता की जा चुकी है. ताजिए का जुलूस पूर्व के निर्धारित रूटों से ही निकाला जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील भी की गई है कि जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें. शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details