उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में हुई साल की दूसरी बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे - snowfall of year in nainital

सरोवर नगरी नैनीताल में साल की दूसरी बर्फबारी हुई है. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है तो दूसरी तरफ काश्तकारों को राहत मिली है.

nainital
नैनीताल

By

Published : Jan 9, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 4:44 PM IST

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर बर्फबारी हुई है, बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिमालय दर्शन क्षेत्र की तरफ पहुंच रहे हैं. बर्फबारी देख यहां पहुंचे पर्यटक भी काफी उत्साहित हैं. साथ ही पर्यटन व्यवसायी अच्छा काम होने की उम्मीद जता रहे हैं. बर्फबारी के कारण तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, लगातार हो रही बारिश से स्थानीय काश्तकारों को राहत मिली है.

सरोवर नगरी नैनीताल में साल की दूसरी बर्फबारी हुई है, जिससे नैनीताल में ठंड बढ़ गई है. वहीं, बर्फबारी के बाद दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के महानगरों से पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल का रुख कर रहा हैं. बर्फबारी नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन, चीना पिक, स्नोव्यू क्षेत्र में हुई है. नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटक एक बार फिर वीकेंड पर बर्फबारी की उम्मीद कर रहे थे.

नैनीताल में हुई साल की दूसरी बर्फबारी

ये भी पढ़ेंः बर्फ की सफेद चादर से ढका बदरीनाथ और गंगोत्री धाम, माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान

नैनीताल घूमने पहुंची पर्यटक मौना का कहना है कि उनके द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी बर्फबारी के अलर्ट के बाद नैनीताल आने का कार्यक्रम तय किया और जैसे ही वह आज नैनीताल पहुंचे, उनको बर्फबारी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि बर्फबारी देखने के बाद उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. नोएडा से नैनीताल पहुंचीं पर्यटक हिमानी का कहना है कि इससे पहले उन्होंने कभी बर्फबारी नहीं देखी थी. बर्फ देखने वो हिमाचल तक गईं, लेकिन उन्हें बर्फबारी नहीं मिली. नैनीताल पहुंचने के बाद उनको लाइव बर्फबारी देखने को मिली, जो बेहद अलग अनुभव था.

Last Updated : Jan 9, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details