नैनीताल:नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल पहुंच रहे हैं. वहीं नैनीताल में बर्फबारी (nainital snowfall) शुरू हो गई है, जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं बर्फबारी के बाद तापमान में खासी गिरावट आ गई है.
सरोवर नगरी नैनीताल (Uttarakhand Tourism Destination) में मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई है. जिससे नैनीताल में ठंड बढ़ गई है, वहीं बर्फबारी के बाद दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के महानगरों से पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए नैनीताल का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी के बाद पर्यटक हिमालय दर्शन, पंगोट क्षेत्र में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.
नैनीताल में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे. पढ़ें-उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटक भी इस वीकेंड पर बर्फबारी की उम्मीद कर रहे थे. वहीं जसमीत कौर का कहना है कि उनके द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी बर्फबारी के अलर्ट के बाद नैनीताल आने का कार्यक्रम तय किया और जैसे ही वह नैनीताल पहुंचे उनको बर्फबारी देखने को मिली और उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. हरियाणा से नैनीताल पहुंचे पर्यटक ओमकार का कहना है कि इससे पहले उन्होंने शिमला में बर्फबारी देखी थी.
हालांकि पहली बार उन्होंने बर्फ पड़ते हुए नैनीताल में देखी. बर्फबारी देख पर्यटक काफी खुश नजर आए. पर्यटकों ने हिमालय दर्शन क्षेत्र में बर्फ का स्टैच्यू भी बनाया. बर्फबारी के बाद हिमालय दर्शन क्षेत्र में काफी लंबा जाम लगा रहा. जिससे लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. वहीं हिमालय दर्शन क्षेत्र में लगे जाम के बाद पुलिस द्वारा बारहा पत्थर चौराहे पर बैरिकेडिंग कर आवाजाही बंद कर दी गई. वहीं पर्यटक बर्फबारी देखने पैदल ही चल पड़े.