नैनीताल: केंद्र सरकार की मदद से बन्नाखेड़ा रेंज की 4 हेक्टेयर भूमि पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बनने जा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. इस आवासीय विद्यालय के बनने से क्षेत्र के कई जनजाति समुदाय के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. जिससे बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. वहीं शिक्षा विभाग ने वन विभाग से वन भूमि हस्तांरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द विद्यालय का निर्माण शुरू हो जाएगा.
गौर हो कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उत्तराखंड में रहने वाली थार, बोक्सा, राजी, जौनसारी और भोटिया जनजातियों के शैक्षिक उत्थान और गुवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए किया जा रहा है. यह विद्यालय कुमाऊं का प्रथम और उत्तराखंड का दूसरा आवासीय विद्यालय होगा. शिक्षा विभाग द्वारा वन विभाग से वन भूमि हस्तांरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही विद्यालय निर्माण शुरू हो जाएगा.