उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बनने जा रहा प्रदेश का दूसरा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मिलेगी बेहतर शिक्षा

जल्द ही उत्तराखंड में दूसरा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नैनीताल में बनने जा रहा है. इसके लिए तराई पश्चमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के बरहैनी वन भूमि हस्तांरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. विद्यालय बनने से उत्तराखंड में रहने वाली विभिन्न जनजातियों का उत्थान होगा.

नैनीताल में जल्द बनेगा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, Eklavya ideal residential school

By

Published : Aug 4, 2019, 9:40 AM IST

नैनीताल: केंद्र सरकार की मदद से बन्नाखेड़ा रेंज की 4 हेक्टेयर भूमि पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बनने जा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. इस आवासीय विद्यालय के बनने से क्षेत्र के कई जनजाति समुदाय के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. जिससे बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. वहीं शिक्षा विभाग ने वन विभाग से वन भूमि हस्तांरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द विद्यालय का निर्माण शुरू हो जाएगा.

नैनीताल में जल्द बनेगा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय

गौर हो कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उत्तराखंड में रहने वाली थार, बोक्सा, राजी, जौनसारी और भोटिया जनजातियों के शैक्षिक उत्थान और गुवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए किया जा रहा है. यह विद्यालय कुमाऊं का प्रथम और उत्तराखंड का दूसरा आवासीय विद्यालय होगा. शिक्षा विभाग द्वारा वन विभाग से वन भूमि हस्तांरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही विद्यालय निर्माण शुरू हो जाएगा.

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए केंद्र सरकार धन आवंटित करती है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का प्रथम विद्यालय देहरादून के कालसी में स्थित है और अब कुमाऊं के उधम सिंह नगर जनपद में बनने जा रहा है. बन्नाखेड़ा रेंज की 4 हेक्टेयर भूमि शिक्षा विभाग को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

पढ़ें- चमोली DM का सराहनीय कदम, अनाथ बच्चों को अपने आवास पर कराया भोजन

जिसमें वन विभाग द्वारा पीपल और आम के वृक्ष काटने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके ऐवज में शिक्षा विभाग को 8 हेक्टयर भूमि में पौधरोपण का व्यय वन विभाग को देना होगा. वन विभाग के आला अधिकारियों ने वन भूमि का निरीक्षण कर वन भूमि को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details