हल्द्वानी:बैंकों के निजीकरण के विरोध (Opposition to privatization of banks) में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) के आह्वान पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी व कर्मचारियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंकों में जमा, निकासी सहित चेक क्लीयरेंस, लोन अप्रूवल आदि सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हैं. वहीं, आज हल्द्वानी में बैंक कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
हड़ताल पर गए बैंक कर्मियों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का बैंक कर्मचारी सख्त विरोध करते हैं. पिछले लंबे समय से निजीकरण के विरोध की चेतावनी देने के बाद भी सरकार का रुख सकारात्मक नहीं हुआ है. इस कारण बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं.
कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि बैंक का निजीकरण कर सरकार कॉरपोरेट पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. सरकारी बैंक आम नागरिकों को सस्ती बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराते हैं, लेकिन इन बैंकों का निजीकरण होना लोगों के लिए परेशानी भरा रहेगा.