उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: व्यापारी भागीरथ सुयाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी में व्यापारी भागीरथ सुयाल की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Haldwani Latest News
Haldwani Latest News

By

Published : Apr 3, 2021, 3:56 PM IST

हल्द्वानी:कलावती कॉलोनी में हुई व्यापारी भागीरथ सुयाल की हत्या के मामले में फरार चल रहे दूसरे मुख्य आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी के बरसाती नहर के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन पाल को गिरफ्तार करते हुए धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

व्यापारी भागीरथ सुयाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

दरअसल, 26 मार्च की रात को घर के बाहर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर व्यापारी भागीरथ सुयाल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राहुल धनेला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दूसरा मुख्य आरोपी पवन पाल को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा भगीरथ सुयाल की हत्या आपसी विवाद के कारण की गई.

पढ़ें- चंपावत में ऐसा क्या हुआ कि एक रात में खराब हो गई आलू की फसल !

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडों को बरामद कर लिया है. साथ ही हत्यारों द्वारा इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. आरोपी पवन पाल के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं हत्याकांड का दूसरा आरोपी राहुल धनेला को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details