उत्तराखंड

uttarakhand

कोसी नदी में अवैध खनन के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, दो वाहन सीज

By

Published : Dec 31, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:49 PM IST

रामनगर रेंज क्षेत्र में कोसी नदी से अवैध खनन में लिप्त 2 पिकअप वाहनों को वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

illigal mining
अवैध खनन

कालाढूंगी:तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज क्षेत्र में कोसी नदी से अवैध खनन में लिप्त 2 पिकअप वाहनों को वन विभाग ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने कोसी नदी में सर्च अभियान चलाया था, आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 26 के तहत कार्रवाई की गई है.

कोसी नदी में अवैध खनन के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

रेंज अधिकारी संतोष पंथ के नेतृत्व में टीम ने खनन कर रहे दो वाहनों को पकड़कर सीज किया है. संतोष पंत ने कहा कि रामनगर के कोसी नदी से अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन, वन विभाग की कार्रवाई भी जारी है.

ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं, कहा- 2020 में बढ़ेगा रिवर्स पलायन

उधर, अवैध खनन को लेकर छापेमारी की सूचना पर खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पकडे़ गए दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 3, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details