कालाढूंगी:तहसील परिसर में बाल विकास विभाग और राजस्व विभाग की ओर से उपजिलाधिकारी विवेक रॉय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. एसडीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत क्षेत्र की सभी बेटियों को पढ़ने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए.
इससे पहले एसडीएम विवेक रॉय ने तहसील में टॉस्क फोर्स की बैठक ली थी. इस बैठक में तहसीलदार गोपाल राम आर्या, बाल परियोजना समिति की प्रेमलता गुनयाल, सुनीता पंत, कॉर्डिनेटर आनंद सलंग और स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की.