नैनीताल:जिले के बुनियाद कहे जाने वाले बलिया नाला क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है. मंगलवार देर रात एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही बलियानाला के हरीनगर क्षेत्र में रह रहे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षा की दृष्टि से आवास खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं.
120 से अधिक परिवारों को दिया गया नोटिस:एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि बलियानाला क्षेत्र में मॉनसून के दौरान होने वाले भूस्खलन से क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए धर्मशाला में विस्थापित किया जा रहा है. खतरे की जद में आए परिवारों को पूर्व में जिला प्रशासन और नगर पालिका ने करीब 120 से अधिक परिवारों को नोटिस जारी कर घर खाली करने के आदेश दिए थे. जिसमें से लगभग 80 परिवार सुरक्षित दूसरे स्थान पर चले गए हैं, जबकि बचे परिवार अभी भी क्षेत्र में रह रहे हैं, जिन्हें हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. आपदा के दौरान यहां रहने वाले परिवारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए, इसको देखते हुए लोगों के लिए जीआईसी स्कूल व अन्य स्कूलों में व्यवस्था की गई है. साथ ही लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि जो सुविधा अनुसार किराए के भवन में जाना चाहता है, वह वहां जा सकता है. जिसका किराया जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा.