उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: एसडीएम ने धान क्रय विक्रय केंद्र का किया निरीक्षण - कालाढूंगी न्यूज

उप जिलाधिकारी कालाढूंगी ने बैलपड़ाव में धान क्रय विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया. जिसमें किसानों को होने वाली परेशानियों के बारे में कर्मचारियों को बताया गया.

paddy purchase center
धान क्रय विक्रय केंद्र

By

Published : Oct 29, 2020, 9:31 PM IST

कालाढूंगी:प्रदेशभर में किसानों की धान की फसल कटकर बिकने के लिए तैयार है. ऐसे में सरकारी धान क्रय केंद्र समय पर नहीं खुलने से किसान अपने धान बिचौलियों को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर है. सहकारी समिति में आज यानी गुरुवार को धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों में खुशी नजर आई है. वहीं, कालाढूंगी में धान क्रय केंद्र खुलने से कालाढूंगी चकलुवा, नयागांव, कामोला, धमोला के किसान अब भी वंचित है.

धान क्रय विक्रय केंद्र का किया निरीक्षण.

कालाढूंगी तहसील के एसडीएम गौरव चटवाल ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र बैलपड़ाव में भी सहकारी समिति द्वारा लगाए गए धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया. जिसके तहत 3,942 कुंतल धान क्रय केंद्र बैलपड़ाव द्वारा कुंतल धान क्रय केंद्र द्वारा खरीदा गया है. उन्होंने कहा धान क्रय केंद्र में कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों को धान बेचने के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए. साथ ही किसान को समय पर उसका भुगतान भी समितियों द्वारा कर दिया जाना सुनिश्चित किया जाए.

पढ़ें:ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते 15 दिन तक बंद रहेगा पिथौरागढ़-घाट हाईवे

उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि बैलपड़ाव में लगे सरकारी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया. जिसमें किसानों को होने वाली परेशानियों के बारे में कर्मचारियों को बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details