हल्द्वानीःलॉकडाउन के चलते पहले से ही परेशान किसानों को अब कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है. भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांवों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से आलू में झुलसा रोग लग गया है. जिससे आलू की खेती बर्बाद हो गई है. वहीं, किसानों ने मुआवजा और फसल का बीमा देने की मांग की है.
दरअसल, पंतौली के तोक चामा, नाई, महतोली, गंगोलीगाड, भुमका, कोटली, थली, हरीनगर, मोहनागांव, थलाडी, चकदलाड समेत दर्जनों गांवों में पहले ओलावृष्टी, तेज बारिश और अब झुलसा रोग ने दस्तक दे दी है. जिससे आलू में दाना तैयार नहीं हो पा रहा है. आलू का पौधा सूख चुका हैं, जबकि, यहां के किसान आलू की खेती पर ही निर्भर रहते है. किसानों का कहना है कि रात को कोहरा पड़ने के कारण यह रोग लगा है. हालांकि, वो दवा का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन उसका असर नहीं हो रहा है.