उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस - आलोवृष्टि से फसल बर्बाद

नैनीताल के पंतौली के तोक चामा, नाई, महतोली, गंगोलीगाड, भुमका, कोटली, थली, हरीनगर, मोहनागांव, थलाडी, चकदलाड समेत दर्जनों गांवों में पहले ओलावृष्टी, तेज बारिश और अब झुलसा रोग ने दस्तक दे दी है.

haldwani news
आलू झुलसा रोग

By

Published : May 17, 2020, 10:03 AM IST

Updated : May 17, 2020, 12:42 PM IST

हल्द्वानीःलॉकडाउन के चलते पहले से ही परेशान किसानों को अब कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है. भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांवों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से आलू में झुलसा रोग लग गया है. जिससे आलू की खेती बर्बाद हो गई है. वहीं, किसानों ने मुआवजा और फसल का बीमा देने की मांग की है.

आलू में झुलसा रोग.

दरअसल, पंतौली के तोक चामा, नाई, महतोली, गंगोलीगाड, भुमका, कोटली, थली, हरीनगर, मोहनागांव, थलाडी, चकदलाड समेत दर्जनों गांवों में पहले ओलावृष्टी, तेज बारिश और अब झुलसा रोग ने दस्तक दे दी है. जिससे आलू में दाना तैयार नहीं हो पा रहा है. आलू का पौधा सूख चुका हैं, जबकि, यहां के किसान आलू की खेती पर ही निर्भर रहते है. किसानों का कहना है कि रात को कोहरा पड़ने के कारण यह रोग लगा है. हालांकि, वो दवा का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन उसका असर नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडी सेब को मिलेगी पहचान, राज्य सरकार ने 3 लाख पेटियां बनाने का दिया ऑर्डर

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि बीते दिनों जिले में हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण काश्तकारों की आलू,खुमानी, आडू, पूलम, मटर समेत बागवानी को बडे़ पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि के कारण हुई कृषि एवं बागवानी फसलों की क्षति कृषकों की प्रति व्यक्ति क्षति की ईकाई को निर्धारित करते इसका आंकलन करवाया गया है.

उन्होने बताया कि धारी और कोश्याकुटौली तहसील के 3,260 किसान प्रभावित हुए हैं. आंकलन के अनुसार इन किसानों को 65.20 लाख की मुआवजा राशि की आवश्यकता होगी. नैनीताल तहसील के 1,247 किसानों को 24.92 लाख, धारी तहसील के 1,000 किसानों को 20 लाख की धनराशि और कोश्याकुटौली तहसील के 1,013 किसानों को 20.28 लाख की मुआवजा राशि दी जानी है.

Last Updated : May 17, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details