हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार 16 वर्षीय किशोर पेयजल टैंकर के चपेट में आ गया. हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है.
मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि हीरा नगर निवासी 16 वर्षीय सागर सिंह कोचिंग क्लास कर स्कूटी से वापस लौट रहा था. तभी आरटीओ रोड के पास पेयजल के टैंकर के चपेट में आ गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने किशोर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस टैंकर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.