उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूटी सवार नवदंपति खाई में गिरे, हादसे में पत्नी की मौत, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी - उत्तराखंड न्यूज

Scooty rider couple fall into ditch in Haldwani उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार 29 अगस्त को एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. महिला की आठ महीने पहले ही शादी हुई थी, जो मंगलवार को अपने पति के साथ स्कूटी पर मंदिर में दर्शन के लिए गई थी. वहीं से लौटते समय वो हादसे का शिकार हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 10:10 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार 29 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया. यहां स्कूटी सवार नवदंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई. वहीं, पति घायल बताया जा रहा है, जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक गौलापार निवासी नवविवाहिता अनिता अपने पति किशन लाल कश्यप के साथ हैड़ाखान मंदिर गई थी. बताया जा रहा है कि हैड़ाखान मंदिर में दर्शन करने बाद दोनों स्कूटी पर वापस लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में अनीता की साड़ी स्कूटी में फंस गई और उसी से स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और स्कूटी सीधे खाई में जा गिरी.
पढ़ें-टिहरी के अंजनीसैंण में मैक्स वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत, एक घायल

बताया जा रहा है कि अनीता करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई और उसका पति बीच में ही कही पर अटक गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों का रेस्क्यू किया. इस हादसे में अनिता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस दोनों को तत्काल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने अनिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके पति का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें-रुड़की में लाखों रुपए के बकरे चुरा ले गए चोर, पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

अनिता की शादी आठ महीने पहले देवीपुरा चोरगलिया निवासी किशन लाल कश्यप से हुई थी. अनिता का मायका रामपुर के हरदासपुर में है. इस हादसे के बाद अनिता के ससुराल और मायके दोनों में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details