उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: सात माह बाद खुले स्कूल, कोविड-19 गाइडलाइन का हो रहा पालन - कोरोना में खुले स्कूल कालाढूंगी समाचार

सात माह बाद खुले राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में कक्षा 10 और 12 के छात्र स्कूल पहुंचे. स्कूल खुलने से छात्र काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया गया.

schools open kaladhungi nainital
सात माह बाद खुले स्कूल.

By

Published : Nov 2, 2020, 1:24 PM IST

कालाढूंगी:कोरोना महामारी के चलते सात माह बाद कक्षा 10 व 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. सोमवार को स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थी कम संख्या में पहुंचे. विद्यालयों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया. विकासखंड कोटाबाग में भी स्कूल खोले गए हैं.

सात माह बाद खुले स्कूल.

स्कूल प्रशासन ने आने वाले छात्रों के लिए प्रधानाध्यापिका और अन्य शिक्षकों के माध्यम से कोविड-19 गाइडलाइन के तहत जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं. छात्रों को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में कक्षा 10 और 12 में कुल 211 छात्र हैं. इनमें से 56 छात्र स्कूल पहुंचे. छात्रों से अभिभावकों के द्वारा सहमति पत्र मांगा गया है. स्कूल खुलने से छात्र काफी खुश नजर आए.

यह भी पढे़ं-लक्सर को जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात, शासन को भेजा प्रस्ताव

राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी की प्रधानाध्यापिका निर्मला जोशी ने बताया कि वे स्कूल खुलने से अति उत्साहित हैं. स्कूल को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया है. सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आगे की पढ़ाई जारी रहेगी. वहीं स्कूल की छात्रा साक्षी ने बताया कि स्कूल खुलने से सभी बच्चे खुश हैं और इससे पढ़ाई में भी मदद मिलेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details