कालाढूंगी:कोरोना महामारी के चलते सात माह बाद कक्षा 10 व 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. सोमवार को स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थी कम संख्या में पहुंचे. विद्यालयों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया. विकासखंड कोटाबाग में भी स्कूल खोले गए हैं.
स्कूल प्रशासन ने आने वाले छात्रों के लिए प्रधानाध्यापिका और अन्य शिक्षकों के माध्यम से कोविड-19 गाइडलाइन के तहत जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं. छात्रों को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में कक्षा 10 और 12 में कुल 211 छात्र हैं. इनमें से 56 छात्र स्कूल पहुंचे. छात्रों से अभिभावकों के द्वारा सहमति पत्र मांगा गया है. स्कूल खुलने से छात्र काफी खुश नजर आए.