काशीपुर में जलभराव से नाले में गिरी गाड़ियां हल्द्वानीः उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने कल यानी 7 जुलाई को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग समेत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. वहीं, नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते 25 सड़कें बंद चल रही है. जिसमें 5 स्टेट हाईवे, 18 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं. सभी बंद पड़े मार्गों को खोलने की कवायद जारी है.
नैनीताल जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल नैनीताल में कल बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रः मौसम के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए कल नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. इस बाबत नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है. डीएम वंदना सिंह के मुताबिक भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. नैनीताल जिले में अभी बिजली और पेयजल आपूर्ति सामान्य है. नदियों का जलस्तर भी सामान्य हैं.
नैनीताल जिलें में बारिश की वजह से कई सड़कें बंद. डीएम वंदना सिंह ने कहा कि बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. क्योंकि, पूरे जिले में कई सड़कें भी बंद हो रखी है. नैनीताल में राजभवन के पास एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी तैनात की गई है. ताकि बंद पड़ी सड़कों को तत्काल खोली जा सके और लोगों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान
काशीपुर नाले में गिरे कई वाहनःकाशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खासकर राहगीरों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरस रही है. कुंडेश्वरी पुलिस चौकी पूरी तरह से जलमग्न हो गई तो वहीं गुरुद्वारा रोड पर एक कार और ई रिक्शा समेत कई राहगीर नाले में गिर गए. सूचना मिलते ही काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
काशीपुर में नाले में गिरी गाड़ियां तहसीलदार यूसुफ अली ने कहा कि नाले की चौड़ाई कम करने की वजह से पानी की निकासी सही से नहीं हो पा रही है. मौके पर जेसीबी की मदद दी जा रही है. जिससे पानी की निकासी सुचारू हो सके. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. स्थानीय पटवारी को नाले से अवैध निर्माण हटाने को कहा गया है.