हल्द्वानीःमंगलवार को थाना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली से रूबरू कराया. इस मौके पर बच्चों को ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के बारे में भी बताया गया. वहीं, बच्चों को जनता और पुलिस के बीच का तालमेल बैठाने के अलावा पुलिस की कार्यशैली से भी अवगत कराया गया.
थाना दिवस के मौके पर हल्द्वानी कोतवाली में पहुंचे स्कूली बच्चों ने कोतवाली का भ्रमण किया. इस मौके पर बच्चों ने जाना कि पुलिस और आम जनता के बीच कैसे सामंजस्य बनाकर अपराधों को रोका जाए. वहीं, पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, आपातकालीन नंबर और एफआईआर दर्ज करने सहित कई जानकारियां दी गई.