उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल बस ने 4 साल के मासूम को रौंदा, घर के इकलौते चिराग की मौत - ग्रामीणों ने हंगामा किया.

सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी. तभी सड़क किनारे बैठा चार साल का मासूम उसकी चपेट में आ गया.

स्कूल बस ने 4 साल के मासूम को रौंदा

By

Published : Nov 11, 2019, 11:36 PM IST

रामनगरः स्कूल बस की चपेट में आने से एक चार साल के मासूम की मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सेंट जोसफ पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी. तभी सड़क किनारे बैठे 4 साल के बच्चे को कुचल कर निकल गई. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को काफी खरी-खोटी सुनने को भी मिला. वहीं, पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.

स्कूल बस ने 4 साल के मासूम को रौंदा

ये भी पढ़ेंःजानें किसकी याद में मनाया जाता है शिक्षा दिवस, भुलाया नहीं जा सकता योग्दान

उधर, इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है. मृतक विमल के माता- पिता मूल रूप से यूपी मुरादाबाद के रतनपुरा के रहने वाले हैं. विमल के पिता जस्सा गांजा गांव में एक बगीचे में माली का काम करते हैं. मृतक विमल परिवार का इकलौता बेटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details