उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में धांधली का आरोप, DM ने जांच के लिए गठित की टीम - Scandal inquiry

गौलापार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में देरी और गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं. वहीं, इस निर्माणाधीन स्टेडियम में 2021 में खेल प्रस्तावित है.

निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में धांधली की जांच शुरू.

By

Published : Jul 22, 2019, 10:37 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के गौलापार में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण में धांधली का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने टीम का गठन कर जांच के निर्देश दे दिए हैं. वहीं, इस स्टेडियम में 2021 में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रस्तावित है. प्रशासन को स्टेडियम की छतों से बारिश का पानी टपकने और जगह-जगह टाइल्स उखड़ने आदि की शिकायत मिली है.

हल्द्वानी के गौलापार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में देरी और गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं. 192 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. इसके साथ ही निर्माणाधीन स्टेडियम के कॉरीडोर सहित छतों से पानी टपकने की शिकायत भी की गई है.

निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में धांधली की जांच शुरू.

ये भी पढ़ें:फूलों की घाटी में खिला हिमालयन क्वीन, जापानी पर्यटकों का लगा तांता

बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 2021 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रस्तावित है. ऐसे में निर्माण में हो रही लेटलतीफी को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन संस्था नागार्जुन कंपनी को तलब करते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं. जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जो रिपोर्ट को तैयार कर शासन को भेजेगी.

जांच कमेटी के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि स्टेडियम निर्माण धांधली की जांच शुरू कर दी गई है. कंपनी से निर्माण संबंधी कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. साथ ही प्रथम दृष्टया जांच में कई खामियां पाई गई हैं, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details