उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जस्टिस विपिन सांघी होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए CJ, कॉलेजियम ने दी मंजूरी - Justice vipin sanghi as new chief justice of Uttarakhand High Court

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप नामित जस्टिस विपिन सांघी का जन्म 27 अक्टूबर 1961 को नागपुर में हुआ था. साल1983 में सांघी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी गणित (ऑनर्स) में स्नातक किया और उसके बाद लॉ फैकल्टी, कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया और इसी साल वकील के रूप में इन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में दाखिला लिया.

Judge Vipin Sanghi to become Chief Justice of Uttarakhand High Court
उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बनेंगे जज विपिन सांघी

By

Published : May 17, 2022, 5:16 PM IST

Updated : May 17, 2022, 6:39 PM IST

नैनीताल:सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. इसके अलावा मुंबई हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अमजद एस सैय्यद को हिमाचल प्रदेश और मुंबई हाईकोर्ट के ही न्यायमूर्ति रश्मिन एम छाया को गुवाहाटी और तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति उज्जल भूयान को तेलंगाना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप नामित न्यायमूर्ति विपिन सांघी का जन्म 27 अक्टूबर 1961 को नागपुर में हुआ था. साल 1965 में परिवार के साथ नागपुर से दिल्ली स्थानांतरित हो गए. दिल्ली में स्कूली शिक्षा प्राप्त की और साल 1980 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, नई दिल्ली से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. वहीं, साल 1983 में सांघी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी गणित (ऑनर्स) में स्नातक किया और उसके बाद लॉ फैकल्टी, कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया और इसी साल वकील के रूप में इन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में दाखिला लिया.

पढ़ें: 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!

बता दें कि न्यायमूर्ति विपिन सांघी के दादा स्वर्गीय वीके सांघी और पिता स्वर्गीय जीएल सांघी भी वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं. न्यायमूर्ति सांघी ने प्रारंभ में मुकुल रोहतगी, वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ कार्य किया. सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के पैनल वकील के रूप में भी सांघी नियुक्त हुए. वहीं, दिसंबर, 2005 में उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था. इन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय कानून सम्मेलनों में भाग लिया है. 29 मई, 2006 से दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त और 11 फरवरी, 2008 को एक न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए.

Last Updated : May 17, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details