उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'Save The Snake Society' ने पिछले एक हफ्ते में 21 सांपों को किया रेस्क्यू - सेव द स्नेक संस्था रामनगर

बीते एक हफ्ते में सेव द स्नेक सोसायटी (Save The Snake Society) की टीम ने आबादी क्षेत्र में घुसे 21 सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है.

rescued snakes
rescued snakes

By

Published : Aug 16, 2021, 11:56 AM IST

रामनगर:सेव द स्नेक सोसायटी (Save The Snake Society) की टीम ने पिछले एक हफ्ते में 21 सांपों का रेस्क्यू किया है. जिसके बाद उन सांपों को वन विभाग की मदद से सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया. जिसमें कोबरा से लेकर पाइथन तक शामिल हैं.

बता दें कि मॉनसून में अक्सर सांप और अन्य जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं. ऐसे में सेव द स्नेक सोसायटी की टीम ने आबादी क्षेत्र में घुसे 21 सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. जिसमें टीम ने 14 फीट लंबा किंग कोबरा, अजगर, पाइथन, चेकर्ड, कीलबैक आदि सांप को एक हफ्ते में रेस्क्यू किया गया है. सभी सांपों को लोगों के घरों से सुरक्षित पकड़कर वन विभाग की टीम की मदद से घने जंगल में छोड़ें गए.

एक हफ्ते में 21 सांपों को किया रेस्क्यू

पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, सत्र से पहले कई विधेयकों को मिल सकती है मंजूरी

वहीं, वन दरोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि सेव द स्नेक सोसाइटी की ओर से लगातार समाज के लिए व सांपों को संरक्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में 21 सांपों को पिछले एक हफ्ते में इनकी टीम ने अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू किया है. जिन्हें वन विभाग की मदद से वापस सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details