हल्द्नानी : रविवार रात तकरीबन 8:00 बजे शहर के कुछ लोगों ने आसमान में सैटेलाइट नुमा वाहन उड़ता देखने का दावा किया. लोगों का दावा है कि उन्होंने तस्वीरें मोबाइल कैमरे में कैद की हैं. लोगों का दावा है कि जमीन से कुछ ऊंचाई पर उड़ता सैटेलाइट नुमा वाहन देखा गया. सैटेलाइट नुमा वाहन की तस्वीरें लोगों द्वारा सोशल मीडिया में खूब वायरल की गईं. बताया जा रहा है कि इस तरह का सैटेलाइट वाहन कई दिन पहले भी देखा जा चुका है. हालांकि जिला प्रशासन ने सैटेलाइट नुमा वाहन होने की बात को नकार दिया है.
राहगीरों का दावा है कि सैटेलाइट वाहन जमीन से कुछ ऊंचाई पर उड़ रहा था, इस दौरान वह तेज रोशनी भी छोड़ रहा था. कुछ दूरी तय करने के बाद सैटेलाइट की लाइटें धीरे-धीरे बुझ गईं. तकरीबन आसमान में 5 मिनट तक दिखाई देने वाला सैटेलाइट नुमा वाहन शहर में कौतूहल का विषय बना हुआ है.