उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्वजन स्वराज पार्टी का 6 महीने में 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

नैनीताल में सर्वजन स्वराज पार्टी के द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने को लेकर पत्रकार वार्ता की गई. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन राजेश बेनीवाल ने कहा कि पार्टी के द्वारा उत्तराखंड में आगामी 6 महीने के भीतर 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

party
सर्वजन स्वराज पार्टी

By

Published : Sep 18, 2020, 10:42 AM IST

नैनीताल: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही तमाम राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने एजेंडे की तैयारियां कर रही हैं. नैनीताल में सर्वजन स्वराज पार्टी के द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने को लेकर पत्रकार वार्ता की गई. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन राजेश बेनीवाल ने कहा कि पार्टी के द्वारा उत्तराखंड में आगामी 6 महीने के भीतर 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही पार्टी के द्वारा नागरिक संगठनों और आम लोगों से संपर्क स्थापित किया जाएगा. पार्टी द्वारा उत्तराखंड की जनता के सहयोग लेकर विधानसभा चुनाव को लड़ा जाएगा.

6 महीने में 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

राजेश बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने जिस तरह से अभी तक लोगों से जनसंपर्क किया है उन्हें लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डीके पाल ने बताया कि पार्टी उत्तराखंड में 11 सूत्रीय बिंदुओं को लेकर आने वाले चुनाव में जनता के बीच जाएगी.

पढ़ें:अस्पताल में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं होने पर भड़के विधायक, अधिकारियों को लगाई फटकार

पार्टी महासचिव ने भाजपा सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, उत्तराखंड में इन दोनों दलों की सरकारों के द्वारा बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जनहित के मुद्दों पर कभी काम नहीं किया गया. दोनों ही सरकारें उत्तराखंड में पूरी तरह से विफल रही हैं. उत्तराखंड राज्य की स्थापना जिस अवधारणा से की गई थी वह मुद्दे आज भी कोसों दूर हैं. लिहाजा अब सर्वजन स्वराज पार्टी जन आंदोलन के माध्यम से प्रदेश की जनता को जोड़ेगी. वहीं, आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस और भाजपा को इसका जवाब जरूर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details