नैनीताल: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही तमाम राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने एजेंडे की तैयारियां कर रही हैं. नैनीताल में सर्वजन स्वराज पार्टी के द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने को लेकर पत्रकार वार्ता की गई. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन राजेश बेनीवाल ने कहा कि पार्टी के द्वारा उत्तराखंड में आगामी 6 महीने के भीतर 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही पार्टी के द्वारा नागरिक संगठनों और आम लोगों से संपर्क स्थापित किया जाएगा. पार्टी द्वारा उत्तराखंड की जनता के सहयोग लेकर विधानसभा चुनाव को लड़ा जाएगा.
राजेश बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने जिस तरह से अभी तक लोगों से जनसंपर्क किया है उन्हें लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डीके पाल ने बताया कि पार्टी उत्तराखंड में 11 सूत्रीय बिंदुओं को लेकर आने वाले चुनाव में जनता के बीच जाएगी.