नैनीताल: पर्यटन के लिए विशेष रूप से जाने जाने वाली सरोवर नगरी नैनीताल अब एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो उठी है. नैनीताल में इन दिनों दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, राजस्थान, जयपुर समेत अन्य शहरों से पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं. सभी लोग नैनीताल के पर्यटक स्थलों समेत नैनीताल के मौसम का भी लुफ्त उठा रहे हैं. पर्यटकों की आमद से वीरान पड़े सभी पर्यटक एक बार फिर से गुलजार हो गये हैं. जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर भी अब खुशी दिखाई दे रही है.
नैनीताल पहुंचे पर्यटक चिड़ियाघर स्नो व्यू वाटरफाल के गार्डन राजभवन घूमकर यहां के पर्यटक स्थलों का दीदार कर रहे हैं. वहीं, पर्यटक नैनीताल की नैनी झील पर नौकायन का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. पर्यटकों की आमद से सरोवर नगरी में एक बार फिर पर्यटन जिस तरह खिलखिलाया है, उससे सभी खुश हैं. कारोबारी, स्थानीय लोग और यहां पहुंचे पर्यटक, सभी के चेहरों पर एक अलग से खुशी दिखाई दे रही है.