उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरिता आर्य ने किया पांचों सीटें जीतने का दावा, कहा- बीजेपी झूठे वादे करने वाली पार्टी

रामनगर पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि प्रदेश में पांचों लोकसभा सीटें कांग्रेस के खाते में जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार देश के युवाओं और जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है.

सरिता आर्य

By

Published : Apr 8, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 12:04 AM IST

रामनगर: इन दिनों चुनावों में सभी पार्टियों के नेता जमकर चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. साथ ही हर पार्टी और उसका नेता इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों को जीतने का दावा कर रहा है. इसी के चलते महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता ने भी पांचों सीटें जीतने का दावा किया है.

सरिता आर्य ने किया जीत का दावा.

रामनगर पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि प्रदेश में पांचों लोकसभा सीटें कांग्रेस के खाते में जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार देश के युवाओं और जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. जिसके चलते एक विशाल जनसमूह कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा को देश की जनता समझ गयी है, यह झूठे वादे करने वाली पार्टी है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले पांच सालों में देश की जनता को सिर्फ छलने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश के युवाओं, किसानों, गरीबों, महिलाओं के हित का घोषणा पत्र बताया.

Last Updated : Apr 9, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details