हल्द्वानी: नैनीताल जिले को पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां कई पर्यटक स्थल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. इसी के तहत उत्तराखंड वन विभाग ने तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज के रुद्रपुर हल्द्वानी हाईवे पर संजय वन में चेतना केंद्र तैयार किया है, जो पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
अगर आप परिवार के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर घूमने का मन बना रहे हैं तो उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर स्थित टांडा रेंज पर संजय वन चेतना केंद्र एक अच्छा विकल्प हो सकता है. संजय वन चेतना केंद्र में आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही संजय वन चेतना केंद्र में पर्यटकों के लिए कई सेल्फी पॉइंट बने हुए हैं, जहां पर पर्यटक फोटो खिंचवा सकते हैं. सांसद निधि से करीब 3 करोड़ 50 लाख की लागत से चेतना केंद्र को तैयार किया गया है. वन विभाग द्वारा संजय वन चेतना केंद्र और अधिक आकर्षक बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. ताकि उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश और बाहर से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थल एक पिकनिक स्पॉट बन सके.
पढ़ें-उत्तराखंड में जुरासिक पार्क देखना है तो यहां चले आइए, यहां है डायनासोर के समय का खास पेड़