हल्द्वानी: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजिंग टनल और अन्य पदार्थों का स्प्रे करने पर सरकार ने रोक लगा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को आदेश जारी किए हैं. बावजूद इसके नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अभी भी सैनिटाइजिंग टनल का प्रयोग किया जा रहा है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर कहा है कि इस तरह के टनल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. ऐसे में प्रदेश में इसका उपयोग बंद किया जाए. अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश में मंडी सहित कई जगहों पर सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई थीं, जो विश्व स्वास्थ संगठन की एडवाइजरी के अनुसार ठीक नहीं हैं. इसीलिए इनको अब बंद किया जाना चाहिए.