उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आदेश के बाद भी बंद नहीं हुई सैनिटाइजिंग टनल - सैनिटाइजिंग टनल नहीं हुई बंद

स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश दिए गए कि वायरस को बेअसर करने के लिए अपनाए जा रहे इस तरह के उपाय केंद्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के विपरीत हैं.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Apr 14, 2020, 11:25 AM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजिंग टनल और अन्य पदार्थों का स्प्रे करने पर सरकार ने रोक लगा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को आदेश जारी किए हैं. बावजूद इसके नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अभी भी सैनिटाइजिंग टनल का प्रयोग किया जा रहा है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर कहा है कि इस तरह के टनल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. ऐसे में प्रदेश में इसका उपयोग बंद किया जाए. अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश में मंडी सहित कई जगहों पर सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई थीं, जो विश्व स्वास्थ संगठन की एडवाइजरी के अनुसार ठीक नहीं हैं. इसीलिए इनको अब बंद किया जाना चाहिए.

पढ़ें-सावधान ! फेसबुक के माध्यम से हो रही है पैसों की ठगी

हल्द्वानी की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में भी दो सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई थीं. इसके अलावा जिलाधिकारी कैंप में भी सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई थी. इन्हें बंद करने का आदेश आ चुका है, लेकिन हल्द्वानी प्रशासन सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है.

जब इस बारे में हल्द्वानी मंडी सचिव विश्व विजय सिंह देव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास अभी शासन से इस तरह के कोई आदेश नहीं आए हैं. आदेश आने के बाद टनल को बंद कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details