हल्द्वानी :कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी में लोगों को सैनेटाइज किया जाएगा. इसके लिए मंडी प्रशासन सैनेटाइज द्वार का निर्माण करा रहा है. सैनेटाइज द्वार के माध्यम से आने जाने वाले सभी दुपहिया वाहन और लोगों को सैनेटाइज किया जाएगा. मंडी के दोनों गेटों पर एक- एक सैनेटाइज द्वारा तैयार किया गया है.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि हल्द्वानी मंडी में भारी संख्या में रोजाना लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रामण फैलने की आशंका बनी रहती है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन और मंडी परिषद ने फैसला लिया है कि मंडी में आने जाने वाले सभी लोगों का सैनेटाइज किया जाना जरूरी है. जिससे कि संक्रामण न फैले. उन्होंने बताया कि सैनेटाइज द्वार तैयार हो चुका है. वहीं, गुरुवार से सैनेटाइज का काम शुरू हो जाएगा.