उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी मंडी बनी प्रदेश की पहली सैनेटाइज मंडी, बनाई गई सैनेटाइजर टनल - Haldwani Market Committee

कोरोना वायरस से बचने के लिए हल्द्वानी मंडी समिति ने मंडी में आने जाने वाले लोगों को सैनेटाइज करने का नया तरीका ढूंढा है. मंडी समिति ने लाखों रुपए की लागत से सैनेटाइजर टनल बनाया है, इस टनल के माध्यम से मंडी में लोगों को प्रवेश कराया जा रहा है.

Haldwani
सेनिटाइजेशन टनल

By

Published : Apr 9, 2020, 5:42 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस से बचने के लिए हल्द्वानी मंडी समिति ने मंडी में आने जाने वाले लोगों को सैनेटाइज करने का नया तरीका ढूंढा है. मंडी समिति ने लाखों रुपए की लागत से सैनेटाइजर टनल बनाया है. इस टनल के माध्यम से मंडी में लोगों को प्रवेश कराया जा रहा है और हर आने जाने वाला व्यक्ति इसी टनल के माध्यम से गुजरेगा, जिससे कि वह सैनेटाइज होकर जा सके. फिलहाल प्रदेश में हल्द्वानी एकमात्र मंडी है जहां आने जाने वाले सभी लोगों को सैनेटाइज किया जा रहा है.

टनल में दोपहिया वाहनों को दिया जा रहा प्रवेश.

बता दें, हल्द्वानी मंडी कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी है जहां देश प्रदेश से रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मंडी परिषद ने इस तरह का निर्णय लिया है. मंडी समिति ने सैनेटाइज केमिकल की पूरी व्यवस्था की है. सैनेटाइजिंग का संचालन मशीन के माध्यम से किया जा रहा है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड सभी को हिदायत दे रहे हैं कि सैनेटाइजिंग टनल से ही प्रवेश करें. टनल में दोपहिया वाहनों और पैदल लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है.

सैनेटाइजर टनल.

फिलहाल मंडी परिषद की इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. लोगों की मानें तो जो भी व्यक्ति इस टनल में से गुजरता है वह पूरी तरह से सैनेटाइज हो जाता है और संक्रामण का खतरा नहीं रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details