उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में बाजार बंदी के दौरान चला सैनेटाइजिंग अभियान - Ramnagar corona update

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिसे लेकर रामनगर प्रशासन ने बाजार बंदी के दिन शुक्रवार को पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज किया.

ramnagar
रामनगर प्रशासन ने चलाया सैंनेटाइजिंग अभियान

By

Published : Jul 17, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 8:44 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिसे लेकर रामनगर प्रशासन ने बाजार बंदी के दिन शुक्रवार को पूरे क्षेत्र को सैंनेटाइज किया. वहीं, सैंनेटाइजिंग का कार्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार भारती के दिशा निर्देशन में किया गया.

रामनगर प्रशासन ने चलाया सैंनेटाइजिंग अभियान

एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होती है. ऐसे में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से हुई बातचीत के बाद तय किया गया था कि बाजार बंद के दौरान मुख्य बाजार के अलावा घनी आबादी में स्थित व्यापारिक क्षेत्रों को सैनेटाइज किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो दुकानें व्यापार मंडल द्वारा आग्रह करने के बाद भी खुली थी. सैनेटाइजिंग के दौरान इन दुकानों में रखी खाद्य सामग्री में दवा गिरने की आशंका को लेकर सैंपल लिए गए हैं. एसडीएम ने बताया कि यह सैनेटाइजिंग अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा.

पढ़ें-धन सिंह रावत ने किया प्रदेश के पहले एमडीआर टीबी वॉर्ड का लोकार्पण

इस दौरान एसडीएम ने जनता से प्रशासन की सहयोग करने की अपील की. इसके साथ ही कोरोना से जागरूक और सतर्क रहने को कहा. इस दौरान सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details